पाकिस्तान : भूस्खलन के मलबे में दबने से आठ मजदूरों की मौत

पाकिस्तान के उत्तर कोहिस्तान जिले में भूस्खलन की चपेट में एक वैन के आ जाने से आठ मजदूरों की मौत हो गयी तथा कई अन्य के लापता होने की खबर;

Update: 2019-01-15 18:00 GMT

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तर कोहिस्तान जिले में भूस्खलन की चपेट में एक वैन के आ जाने से आठ मजदूरों की मौत हो गयी तथा कई अन्य के लापता होने की खबर है। 

शिन्हुआ की खबर के मुताबिक सोमवार रात जिले में मुख्य राजमार्ग पर हुए भूस्खलन में एक यात्री वैन के दब जाने के कारण आठ मजदूरों की मौत हो गयी। बचाव कर्मियों द्वारा मंगलवार की सुबह से राहत एवं बचाव का कार्य शुरू किया गया।

पुलिस के अनुसार वैन में 12 मजदूर सवार थे, वहीं राहत एवं बचाव कार्य के दल ने आठ मजदूरों के शव बाहर निकाल लिये हैं, इसके अलावा मलबे में भारी मशीनरी के जरिये चट्टान हटाने एवं अन्य लोगों को खोजने की कोशिश जारी हैं।

घटना के बाद उत्तर गिलगित बालटिस्टान क्षेत्र को जोड़ने वाले उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा मार्ग पर यातायात बंद कर दिया गया है

Tags:    

Similar News