नींदड़ में जमीन समाधि सत्याग्रह

 राजस्थान की राजधानी जयपुर में नींदड़ आवासीय योजना के लिए 1350 बीघा जमीन अवाप्ति के विरोध में किसानों एवं लोगों ने आज गांधी जयंती पर जमीन समाधि सत्याग्रह शुरु किया;

Update: 2017-10-02 16:14 GMT

जयपुर।  राजस्थान की राजधानी जयपुर में नींदड़ आवासीय योजना के लिए 1350 बीघा जमीन अवाप्ति के विरोध में किसानों एवं लोगों ने आज गांधी जयंती पर जमीन समाधि सत्याग्रह शुरु किया। संघर्ष समिति के संयोजक डा़ नगेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि जमीन अवाप्ति के विरोध में 21 लोगों ने जमीन में गर्दन तक समाधि लेकर सत्याग्रह की शुरुआत की।

डा़ शेखावत ने बताया कि जब तक जमीन अवाप्ति का फैसला वापस नहीं लिया जाता तब तक उनका सत्याग्रह जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान किसान एवं लोग बदल बदलकर जमीन समाधि लेते रहेंगे और सत्याग्रह को चालू रखा जायेगा। 

समिति के अध्यक्ष कैलाश बोहरा ने बताया कि सत्याग्रह शुरु होने से पहले समिति की बैठक भी आयोजित की गई जिसमें इसे लेकर रणनीति तय की गई। उन्होने  बताया कि लोग अपनी जमीन को बचाने के लिए अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे।
 

Tags:    

Similar News