चारा घोटाला मामले में लालू यादव को मिली जमानत
चारा घोटाला मामले में आज शनिवार को लालू यादव को बड़ा राहत मिली है।;
नई दिल्ली। चारा घोटाला मामले में आज शनिवार को लालू यादव को बड़ा राहत मिली है। चारा घोटाला से जुड़े मामलों में एक साल से ज्यादा समय से जेल की सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को आज शनिवार को आखिरकार जमानत मिल गई। जी हां आज झारखंड हाईकोर्ट ने लालू यादव को जमानत दे दी है।
दुमका कोषागार से गबन के मामले को लेकर इससे पहले भी लालू की जमानत पर कई बार सुनवाई हो चुकी है और हर बार लालू याद की जमानत याचुका खारिज की जा चुकी है। चारा घोटाले के इस मामले में दुमका कोषागार से 3.13 करोड़ रुपए की अवैध निकासी के केस में हाईकोर्ट ने लालू यादव को जमानत दी है। अब लालू यादव लम्बे समय बाद जेल से बाहर आएंगे।
आपको बता दें कि लालू यादव का स्वास्थ्य काफी समय से खराब चल रहा है और रिम्स में उनका इलाज भी चल रहा है।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इस मामले में आधी सजा पूरी कर ली थी, लेकिन जमानत के लिए उन्हें कई बार अदालत में याचिका दायर करनी पड़ी।
गौरतलब है कि लालू यादव को चारा घोटाला से संबंधित चाईबासा कोषागार से जुड़े दो मामले और देवघर के एक मामले में पहले से ही जमानत मिल चुकी है। दुमका कोषागामार से अवैध निकासी से जुड़े मामले में जमानत मिलने के बाद अब उनके जेल से बाहर निकलने का रास्ता साफ हो गया है।
लालू यादव का फिलहाल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली में इलाज चल रहा है। अदालत के फैसले की प्रति मिलते ही जेल अधीक्षक को उपलब्ध करा दी गयी। जेल अधीक्षक द्वारा दिल्ली में आदेश की कॉपी भेज कर श्री यादव को न्यायिक हिरासत से रिहा करने के आदेश से अवगत कराया जायेगा। इस प्रक्रिया में एक-दो दिनों का समय लग सकता है।