मेरे श्राप से लालू यादव संकट में
देश की पहली किन्नर विधायक बनने वाली शबनम मौसी की मानें तो उनके दिए अभिशाप की वजह से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है;
भोपाल। देश की पहली किन्नर विधायक बनने वाली शबनम मौसी की मानें तो उनके दिए अभिशाप की वजह से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है।
शबनम मौसी के मुताबिक साल 2008 में जब वो मध्य प्रदेश की कोतमा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही थीं तब लालू ने उन्हें आर्थिक मदद देने की बात कही थी. इसके उन्होंने उनके लिए चुनाव प्रचार भी करने का भरोसा दिया था. लेकिन लालू ने अपना वादा नहीं निभाया। शबनम ने कहा कि लालू ने उन्हें बिहार और उत्तरप्रदेश के वोटरों को हमेशा धोखे में रखा है। कोतमा से लालू की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के समर्थन पर चुनाव लड़ने वाली शबनम की इस चुनाव में करारी हार हुई थी। उन्हें केवल 650 वोट मिले थे। जबकि 1998 में निर्दलीय के तौर पर सोहागपुर से पहली बार चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया था।
शबनम ने 2012 में उत्तर प्रदेश में कानपुर कैंट सीट से भी चुनाव लड़ा था लेकिन यहां भी उन्हें हार नसीब हुई। शबनम कोतमा में अपनी हार के लिए लालू यादव को कसूरवार ठहराती हैं. उन्होंने कहा कि अगर लालू उनके लिए चुनाव प्रचार करते तो वो जरूर जीत जातीं. इसकी वजह वो कोटतमा के स्थानीय कोयला खदानों में काम करने वाले बड़ी संख्या में उत्तरप्रदेश और बिहार से आए लोगों की संख्या को बताती हैं। शबनम ने लालू पर भ्रष्ट तरीके से अकूत धन और संपत्ति बनाने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि लालू ने उनकी चुनावी हार का मजाक उड़ाया था. शबनम के मुताबिक बाद में जब वो दिल्ली में लालू यादव से मिलीं तो लालू ने अपने समर्थकों से उन्हें किराए-भाड़े के लिए 10 हजार रुपए देने को कहा था। 56 साल की शबनम ने कहा कि उनके दिए अभिशाप के कारण ही लालू यादव की आज ऐसी हालत हुई है। शबनम का यह बयान ऐसे समय आया है जब लालू यादव चारा घोटाले सहित अवैध रूप से धन अर्जित करने के मामलों से घिरे हुए हैं। यही नहीं हाल ही में उनके परिजनों पर भी गलत तरीके से संपत्ति अर्जित करने के आरोप लगे हैं।