लालू सीबीआई कोर्ट पहुंचे, आज होगा सज़ा का ऐलान
बिहार के पूर्व मुख्यामंत्री लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामले में दोषी करार किये जाने के बाद आज उनकी सज़ा का एलान होगा।;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-03 11:35 GMT
नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मुख्यामंत्री लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामले में दोषी करार किये जाने के बाद आज उनकी सज़ा का एेलान होगा। वह आज रांची की बिरसा मुंडा जेल से सीबीआई कोर्ट पहुंचे। शिवपाल सिंह की सीबीआई कोर्ट में लालू की सज़ा का एेलान होगा।
Lalu Prasad Yadav and others reach Special CBI Court in Ranchi for quantum of sentence in a fodder scam case pic.twitter.com/55P6Rix0qc
आपको बता दे कि 23 दिसंबर 2017 को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह यादव ने उन्हे दोषी करार दिया था और जगन्नाथ मिश्र को इस मामले में बरी कर दिया था ।