सज़ा के ऐलान के बाद लालू का ट्वीट - सामाजिक न्याय के लिए लड़ता रहूंगा
चारा घोटाले मामले में लालू की सज़ा के एलान के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि आप सबों के नाम ये पत्र लिख रहा हूँ
बिहार। चारा घोटाला मामले में लालू की सज़ा के एलान के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि आप सबों के नाम ये पत्र लिख रहा हूँ और याद कर रहा हूँ अन्याय और ग़ैर बराबरी के खिलाफ
आप सबों के नाम ये पत्र लिख रहा हूँ और याद कर रहा हूँ अन्याय और ग़ैर बराबरी के खिलाफ.. pic.twitter.com/Ob4utoMsBb
चारा घोटाले मामले में लालू को 3.5 साल की सज़ा
साथ ही साथ उन्होंने कहा कि भाजपा के नियमों को मानने के बजाये मैं हमेशा सामाजिक न्याय, सद्भाव और समानता के लिए खुशी से लड़ता रहूंगा
Rather than practising BJP’s Simple Rule - “Follow us or We will Fix you”. I will die happily fixing myself for Social justice, harmony & equality.