लालू का ट्वीट, भाई...इतना भी मत हंसाओ!
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पीएम नरेंद्र मोदी निशाना साधते हुए ट्वीट लिखा है कि 'पंजाब में खून का बेटा और उत्तर प्रदेश में दत्तक पुत्र! गजब है रे भाई..इतना मत हंसाओ! ।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-17 16:38 GMT
बिहार। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए अपने ट्वीट में लिखा है कि 'पंजाब में खून का बेटा और उत्तर प्रदेश में दत्तक पुत्र! गजब है रे भाई..इतना मत हंसाओ! हालांकि अपने इस ट्वीट में उन्होंने किसा का नाम नहीं लिया है लेकिन उनका निशाना पीएम मोदी पर ही था। इससे पहले पीएम मोदी ने यूपी के हरदोई में चुनाव रैली के दौरान अपने भाषण में कहा था कि भगवान कृष्ण यूपी की धरती में पैदा हुए और गुजरात में कर्मभूमि बनाई।
पंजाब में खून का बेटा और यूपी में दत्तक पुत्र!
गज़ब है रे भाई....इतना मत हँसाओ!