चारा घोटाला मामले में लालू को पेशी से मिली छूट
सीबीआई की विशेष अदालत ने आज बहुचर्चित चारा घोटाला के मामले में राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को व्यक्तिगत पेशी से छूट दे दी
By : एजेंसी
Update: 2017-06-30 14:05 GMT
रांची । झारखंड की राजधानी रांची में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने आज बहुचर्चित चारा घोटाला के मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को व्यक्तिगत पेशी से छूट दे दी।
सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने यादव की व्यक्तिगत पेशी से छूट देने से संबंधित आवेदन को स्वीकार करते हुए उन्हें वकील के माध्यम से पेश होने का आदेश दिया । चारा घोटाला से संबंधित 64 ए 96 में देवघर कोषागार से लाखों रुपये की अवैध निकासी का है ।