लालू के रिश्तेदारों के घर ईडी की छापेमारी में 53 लाख रुपये, लगभग 540 ग्राम सोना बरामद
गाजियाबाद में लालू यादव के समधी जितेंद्र यादव के घर ईडी की जांच 16 घंटे तक चली;
गाजियाबाद। लालू यादव के समधी जितेंद्र यादव के घर ईडी की जांच 16 घंटे तक चली। ईडी टीम तीन बड़े बॉक्स में डॉक्यूमेंट्स भरकर अपने साथ ले गई है। नौकरी के लिए जमीन घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार और राजद नेताओं के परिसरों सहित बिहार के कई शहरों और अन्य जगहों पर छापेमारी की थी।
सूत्रों ने कहा कि छापेमारी के दौरान 53 लाख रुपये, 1,900 अमेरिकी डॉलर, लगभग 540 ग्राम सोना और 1.5 किलोग्राम सोने के आभूषण जब्त किए गए। छापेमारी की इस कार्रवाई के दौरानबिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मौजूद रहे।
हालांकि ईडी ने अभी तक इस कारवाई को लेकर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। सूत्रों ने बताया कि ईडी टीम को लालू प्रसाद यादव के रिश्तेदारों के घर से कुछ संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं। इनके संबंध में परिवार के सदस्यों से पूछताछ चल रही है। कहा जा रहा है कि टीम को कुछ संदिग्ध हाथ लगा है।
गौरतलब है कि बिहार में लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में हुए लैंड फॉर जॉब स्कैम से जुड़े मामले में अब उनके करीबियों के यहां ईडी की कार्रवाई चल रही है।