सीबीआई की विशेष अदालत में हाजिर हुए लालू
राष्ट्रीय जनता दल (राजद)अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अरबों रुपये के चर्चित चारा घोटाले के तीन मामलों में आज यहां केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में हाजिर हुए;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-07 21:17 GMT
रांची। राष्ट्रीय जनता दल (राजद)अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अरबों रुपये के चर्चित चारा घोटाले के तीन मामलों में आज यहां केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में हाजिर हुए।
श्री यादव ने चारा घोटाला के नियमित मामले 68ए/96 में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एस. एस. प्रसाद, 64ए /96 में शिवपाल सिंह और 47ए/96 में प्रदीप कुमार की अदालत में उपस्थित होकर अपनी हाजरी दी।
राजद अध्यक्ष की ओर से चारा घोटाले के नियमित मामले 68ए/96 में एस. एस. प्रसाद की अदालत में सांसद जयप्रकाश यादव की गवाही हुई। अब इस मामले की अगली सुनवाई 14 सितम्बर को होगी।