लालजी टंडन ने सांसद के निधन पर जताया शोक
बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने कांग्रेस के कद्दावर नेता और किशनगंज से सांसद मौलाना असरार-उल-हक कासमी के असामयिक निधन पर आज गहरी शोक संवेदना व्यक्त की;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-08 03:25 GMT
पटना। बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने कांग्रेस के कद्दावर नेता और किशनगंज से सांसद मौलाना असरार-उल-हक कासमी के असामयिक निधन पर आज गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।
श्री टंडन ने अपने शोक संदेश में कहा कि मौलाना कासमी एक लोकप्रिय तथा दूरदर्शी नेता थे। उनक निधन से राजनीतिक जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।
राज्यपाल ने दिवंगत नेता की आत्मा को चिरशांति तथा उनके शोक-संतप्त परिजनों को धैर्य-धारण की क्षमता प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।