राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के प्रदेश मंत्री बने लक्ष्मण गौतम

राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह परिहार की सहमति से प्रदेश महामंत्री अबरार सिद्दकि ने अपनी टीम की घोषणा की जिसमें धमतरी नगर के युवा गौ सेवक लक्ष्मण गौतम को प्रदेश मंत्री बनाया

Update: 2017-10-09 15:45 GMT

धमतरी। राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह परिहार की सहमति से प्रदेश महामंत्री अबरार सिद्दकि ने अपनी टीम की घोषणा की जिसमें धमतरी नगर के युवा गौ सेवक लक्ष्मण गौतम को प्रदेश मंत्री बनाया। घोषणा पर लक्ष्मण गौतम ने कहा माँ कामधेनु की सेवा का पुण्य अवसर प्राप्त हुआ है,राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के उद्देश्यों को पूर्ण करने के लिए तन मन धन से काम करेंगे और गौ माता की सेवा करेंगे।

नियुक्ति के बाद नगर के गौ सेवकों एवं समाज सेवकों ने बधाई दी बधाई देने वालों में चेतन हिंदुजा, कपिल चौहान, राजीव सिन्हा, जय हिंदुजा, पिंटू महाराज, कुलेश सोनी, खिलेश्वरी किरण, प्रीति सुरेश कुम्भकार, विजय मोटवानी, नवीन केशवानी, पंकज गौतम, अभिषेक शर्मा, रिक्की गनवानी, बलराम गुप्ता, विक्की लालवानी आदि ने बधाई दी।

Tags:    

Similar News