लखीमपुर हिंसा : केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा गिरफ्तार

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के मामले में यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2021-10-09 23:20 GMT

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर हिंसा का मुख्य आरोपी आशीष मिश्र उर्फ मोनू आखिरकार पुलिस के हाथ आ ही गया। 12 घंटे तक चली लम्बी पूछताछ के बाद आशीष को गिरफ्तार कर लिया गया। इस बीच आशीष के पिता अजय मिश्र टेनी ने कहा कि उनका बेटा बेकसूर है।

 चौतरफा पड़ रहे दबाव के बीच आशीष शनिवार सुबह 10.35 बजे क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के सामने पेश हुआ। वह स्कूटी से पुलिस लाइन पहुंचा और मीडियाकर्मियों को चकमा देते हुये पिछले गेट से प्रवेश कर गया। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने सुबह 11 बजे उससे पूछताछ शुरू कर दी। दावा किया जा रहा है कि देर रात को पुलिस ने आशीष को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आशीष पुलिस के सामने इस बात के पुख्ता सबूत पेश नहीं कर पाया कि जिस समय घटना हुई उस समय वो कहां था। क्योंकि कई किसानों ने दावा किया है कि आशीष घटना वाली जगह पर था और मौके पर मची अफरा तफरी के बीच वह भाग निकला था।

अपने साथ वीडियो फुटेज लाया था आशीष

क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बताया कि आशीष साथ लाये साक्ष्यों में यह साफ नहीं कर सका कि वह घटना के समय कहां था। साथ लाये वीडियो में तिकुनिया में घटी हिंसक घटना के समय दंगल में होने की पुष्टि नहीं हो सकी है। आशीष की सफाई और साक्ष्यों से अधिकारी संतुष्ट नहीं हुए।

आशीष से पूछे गए 40 सवाल

क्राइम ब्रांच ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आरोपी के सामने 40 सवालों की सूची रखी थी। पूछताछ की वीडियो रिकार्डिंग भी की गयी। पूछताछ के दौरान आशीष से एक लिखित बयान उसके वकील की उपस्थिति में लिया गया। आशीष के वकील अवधेश कुमार ने कहा कि उनका मुवक्विल नोटिस का सम्मान करता है और जांच में हर प्रकार से सहयोग देने को तैयार है। पूछताछ के दौरान डीआईजी और एसपी रैंक के अधिकारी मौजूद रहे।

जांच में सहयोग नहीं कर रहा आशीष

जांच अधिकारियों ने कहा कि पूछताछ के दौरान आशीष सहयोग नहीं कर रहा था। जिस कारण से उसे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अब आशीष को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। पुलिस का दावा है कि घटना को लेकर कई सवालों के जवाब अभी तलाशने हैं।

Full View

Tags:    

Similar News