उप्र में लाखों परिवार बाढ़ से प्रभावित

उत्तर प्रदेश में बाढ़ से अब तक चार लाख 90 हजार परिवार प्रभावित हुए हैं, जिनमें से तीन लाख 20 हजार परिवारों को राहत सामग्री के बैग वितरित किए जा चुके हैं;

Update: 2017-08-29 19:15 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बाढ़ से अब तक चार लाख 90 हजार परिवार प्रभावित हुए हैं, जिनमें से तीन लाख 20 हजार परिवारों को राहत सामग्री के बैग वितरित किए जा चुके हैं। कुल 11 जनपदों में शत-प्रतिशत खाद्य सामग्री वितरित कर दी गई है। यह जानकारी मंगलवार को राजस्व एवं राहत आयुक्त के प्रमुख सचिव डॉ. रजनीश दुबे ने दी।

दुबे ने कहा, "इसके अतिरिक्त जिन जनपदों तथा मंडलों में अभी तक यह सामग्री वितरित नहीं हो पाई है, उनके जिलाधिकारियों तथा आयुक्तों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने मंडल के अन्य जनपदों का सहयोग लेकर जल्द से जल्द राहत सामग्री वितरित करें।"

राजस्व के प्रमुख सचिव ने यह भी निर्देश दिए हैं कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत वितरण तेजी से किया जाए। किसी भी आपदा पीड़ित को खाद्यान्न की कमी नहीं होनी चाहिए। इसमें किसी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

प्रदेश सरकार की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि प्रमुख सचिव पशुपालन, बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में जो पशुओं से संबंधित बीमारियां होने की संभावना है, उसके उपचार से संबंधित विशेष तीन-चार दवाइयों के नाम जिलाधिकारियों को अवगत करा दें, जिनकी व्यवस्था बाढ़ मद से की जाएगी। पशुओं को भूसे की कमी न हो, इसके लिए भूसा भी बाढ़ मद से क्रय किया जाएगा।

Tags:    

Similar News