होटल में लगी आग लाखों का नुकसान

सिहानी गेट कोतवाली क्षेत्र में स्थित होटल में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया;

Update: 2017-07-21 16:09 GMT

गाजियाबाद (देशबन्धु)। सिहानी गेट कोतवाली क्षेत्र में स्थित होटल में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के दौरान होटल में मौजूद चार कमज़्चारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग से दो गाड़ी मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। अभी तक आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।  ग्राम सिहानी निवासी कपिल का राजनगर एक्सटेंशन में दा फूड पैलेस के नाम से होटल है।

होटल के चार कर्मचारी होटल में ही रहते है। गुरुवार की सुबह करीब सात बजे कर्मचारियों ने देखा की होटल में आग की लपटे उठ रही है। इससे देखते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और उन्होंने शोर मचाते हुए वहां से भागकर कर अपनी जान बचाई। शोर सुनकर मौके पर लोगों की  भीड़ एकत्र हो गई। आग लगने की जानकारी वहां मौजूद लोगों ने फोन पर दमकल विभाग को दी । 

मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। होटल मालिक कपिल ने बताया कि आग लगने से करीब 8 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग ने दो मोटरसाइकिल, 35 कुर्सी, तीन एलईडी व सोफे आदि सामान जलकर राख हो गया है। दमकल कर्मियों का कहना है कि शुरूआती जांच में लगने का कारण शार्ट सर्किट लग रहा है। 

Tags:    

Similar News