करंट लगने से मजदूर की मौत

मोटरराइज चैन पुलिंग मशीन में उतरे करंट की चपेट में आने के बाद एक मजदूर की मौत हो गई है;

Update: 2017-04-22 12:11 GMT

नई दिल्ली। मोटरराइज चैन पुलिंग मशीन में उतरे करंट की चपेट में आने के बाद एक मजदूर की मौत हो गई है। मामला समयपुर बादली थाना इलाके की है, जहां पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान 20 वर्षीय इरशाद के रूप में हुई है, जो मूलरूप से बिहार के बेगुसराय इलाके का रहने वाला है। मृतक दिल्ली में सिरसपुर स्थित डीडीए फ्लैट में अपने चचेरे भाईयों अली अख्तर व अमजद अली के साथ रहता था। तीनों भाई ठेकेदार साहिल के पास मजदूरी करते थे। 

साहिल सिरसपुर में वाटर टैंक का निर्माण कार्य करवा रहा था, जहां अली अख्तर मोटरराइज चैन पुलिंग मशीन चलाता है व मृतक सहित अमजद मिट्टी उठाने का काम करते थे। 
गुरूवार को जब तीनों भाई काम कर रहे थे, उसी दौरान मशीन में करंट उतर गया। तीनों भाई मशीन में उतरे करंट की चपेट में आ गए, लेकिन इरशाद करंट लगने के चलते झुलसकर बेहोश हो गया, जिसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई। 

Tags:    

Similar News