करंट लगने से मजदूर की मौत
उत्तर प्रदेश में भदोही के सुरियावां क्षेत्र में करंट लगने से आज एक मजदूर की मृत्यु हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-30 17:58 GMT
भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही के सुरियावां क्षेत्र में करंट लगने से आज एक मजदूर की मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मलेपुर वार्ड संख्या एक निवासी आनंद कुमार सरोज मोहल्ले के ही राजकुमार जायसवाल के निर्माणाधीन मकान में मजदूरी का काम करता था।
दोपहर में वह एक वाहन से लोहे का पाइप उतार रहा था, इस बीच मकान के सामने से जा रहे उच्चशक्ति विद्युत तार से पाइप छू गया जिससे पाइप में करंट आने से उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी।
शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया।