जबलपुर स्टेशन में मजदूरों ने खाने-पीने का सामान लूटा

मध्यप्रदेश के जबलपुर से गुजर रही एक श्रमिक स्पेशल से यात्रा कर रहे मजदूरों ने एक हॉकर काउंटर को लूट लिया। उसमें रखी खाने-पीने के सामन को वे लूट ले गए;

Update: 2020-05-16 23:15 GMT

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर से गुजर रही एक श्रमिक स्पेशल से यात्रा कर रहे मजदूरों ने एक हॉकर काउंटर को लूट लिया। उसमें रखी खाने-पीने के सामन को वे लूट ले गए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लोग हॉकर काउंटर से कोल डिंक सहित चिप्स व बिस्कुल आदि को लूटकर भागते दिख रहे हैं। लूटने वाले एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन के यात्री बताए जा रहे हैं।

पश्चिम मध्य रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रियंका दीक्षित ने आईएएनएस से चर्चा के दौरान यह स्वीकारा कि जबलपुर रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म के एक काउंटर पर कुछ हुआ है। इसके आगे वे कुछ नहीं कह सकतीं।

Full View

Tags:    

Similar News