10 मजदूरों को पुलिस ने तमिलनाडु के रबर उद्योग से मुक्त कराया
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के 10 मजदूरों को पुलिस ने तमिलनाडु के एक रबर उद्योग से मुक्त कराया है
By : एजेंसी
Update: 2017-08-24 13:34 GMT
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के 10 मजदूरों को पुलिस ने तमिलनाडु के एक रबर उद्योग से मुक्त कराया है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर ने बताया कि तमिलनाडु के सेलम जिले में बंधक बनाए गए इन मजदूरों को एक दलाल ने अच्छी नौकरी का झांसा देकर वहां भेजा था।
इन सभी को वहां बंधक बना लिया गया था। मजदूरों ने किसी तरह इस बारे में सांसद रणविजय सिंह जूदेव तक संदेश पहुंचवाया। उन्होंने बताया कि सांसद जूदेव ने इस बारे में जशपुर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सभी मजदूरेां की पहचान कर उनके परिजन से संपर्क किया गया।
यहां से पुलिस की एक टीम तमिलनाडु रवाना की गई, जिसने कल तमिलनाडु पुलिस की मदद से रबर उद्योग से सभी 10 मजदूरों को मुक्त करा लिया।सभी मजदूर कुनकुरी क्षेत्र के निवासी हैं।