जबलपुर में ईंट भट्टे के गड्ढे में डूबने से एक श्रमिक की मौत
मध्यप्रदेश में जबलपुर जिले के चरगवाँ ग्रामीण थाना क्षेत्र में ईट्ट भट्टे के गड्डे में भरे पानी में डूबने से एक श्रमिक की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-30 16:44 GMT
जबलपुर। मध्यप्रदेश में जबलपुर जिले के चरगवाँ ग्रामीण थाना क्षेत्र में ईट्ट भट्टे के गड्डे में भरे पानी में डूबने से एक श्रमिक की मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि यहां के डोंगर झांसी गांव में ईट्ट भट्टे के एक गड्ढे में भरे पानी में कल डूबने से सिहाेरा कस्बे के मढा परसवाला के निवासी झुरूलाल गोटिया (30) की मौत हो गई। वह ईट्ट भट्टे में मजदूरी का काम करता था।
एक अन्य घटना में जिले के मझगवाँ थाना क्षेत्र की निवासी प्यारी बाई काछी (85) ने कल अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली।
हादसे में उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दोनों मामलों को जांच में लिया है।