श्रमिक संगठन नौ अगस्त को मनायेंगे ‘भारत बचाओ दिवस'

श्रमिक संगठनों ने भारत छोडो दिवस की वर्षगांठ पर देशभर में सरकार की कथित जनविरोधी और मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ ‘भारत बचाओ दिवस’ मनाने का फैसला किया है।;

Update: 2020-08-08 17:46 GMT

नयी दिल्ली । श्रमिक संगठनों ने भारत छोडो दिवस की वर्षगांठ पर देशभर में सरकार की कथित जनविरोधी और मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ ‘भारत बचाओ दिवस’ मनाने का फैसला किया है।

श्रमिक संगठनों की ओर से शनिवार को यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि नौ अगस्त को ‘भारत छोडो दिवस के अवसर पर कल देशभर में’ भारत बचाओ दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर देशभर में सरकार की कथित जन विरोधी और मजदूर विरोधी नीतियों के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन किये जाएंगे।

श्रमिक संगठनों के अनुसार सरकार नीतियां मजदूर विरोधी हैं, जिससे नौकरियां खत्म हो रही हैं और रोजगार के अवसर समाप्त हो रहे हैं।

अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस की महासचिव अमरजीत कौर ने कहा कि कल के विरोध प्रदर्शन का इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस, हिन्दुस्तान मजदूर संगठन, सीटू, सेवा आदि संगठनों ने किया है।

Full View

Tags:    

Similar News