स्वच्छता अभियान के समापन पर पहुंचे श्रम मंत्री
सेक्टर-24 स्थित ईएसआई अस्पताल में पंद्रह दिवसीय स्वच्छता अभियान का समापन समारोह आयोजित किया गया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-05-16 15:17 GMT
नोएडा। सेक्टर-24 स्थित ईएसआई अस्पताल में पंद्रह दिवसीय स्वच्छता अभियान का समापन समारोह आयोजित किया गया।
इस मौके पर केंद्रीय श्रम एवं कामगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने शिरकत की। उन्होंने स्वच्छता कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया।
वहीं, ईएसआई की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अस्पताल व डिस्पेंसरी में जो भी कमियां है उनको दूर किया जाएगा। साथ ही डाक्टरों की कमी को दूर करने के लिए सरकार से बातचीत की जाएगी।
उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता मरीजों को रोग रहित करना है। इसके लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से अस्पतालों को लबरेज किया जाएगा।