कायली जेनर गर्भावस्था के दौरान गोपनीयता चाहती हैं
रियलिटी टीवी स्टार कायली जेनर अपनी गर्भावस्था के दौरान आम लोगों की नजरों से दूर रहना चाहती हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-07 17:09 GMT
लॉस एंजेलिस। रियलिटी टीवी स्टार कायली जेनर अपनी गर्भावस्था के दौरान आम लोगों की नजरों से दूर रहना चाहती हैं। 'कीपिंग अप विथ द कार्दशियंस' की अभिनेत्री अपने प्रेमी ट्रैविस स्कॉट के साथ अपने पहले बच्चे का इतजार कर रही हैं।
वेबसाइट 'पीपुल्स डॉट कॉम' ने एक सूत्र के हवाले से बताया, "कायली घर में रहना पसंद करती हैं। उन्हें अच्छा महसूस होता है, लेकिन उनके शरीर में हो रहे बदलाव के कारण तस्वीरें क्लिक कराना नहीं चाहती हैं।"
सूत्र ने कहा, "ऐसे समय में वह अधिक गोपनीयता चाहती हैं। वह अपने बच्चे को लेकर उत्सुक हैं। वह बच्चे को लेकर लगातार बातें करती हैं। उन्होंने पहले से ही ढेर सारी खरीदारी शुरू कर दी है।"