कुशाग्र जुनेजा को आईआईटी में दूसरा स्थान
आईआईटी के परिणामों को ऑल इन्डिया रैंक की सूची सहित घोषित किया गया.........;
नई दिल्ली। आईआईटी के परिणामों को ऑल इन्डिया रैंक की सूची सहित घोषित किया गया। लगभग 2.2 लाख विद्यार्थियों ने पूरे भारत में फैले हुए 23 इंडियन इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) की 11,000 सीटों के लिए 21 मई 2017 को यह परीक्षा दी फिटजी पंजाबी बाग सैन्टर के लिए जेईई एडवान्स्ड 2017 के परिणाम बहुत ही खास है
क्योंकि कुशाग्र जुनेजा दिल्ली में द्वितीय टॉपर के रूप में उभरकर आए हैं तथा इन्होंने पूरे भारत में 11वां स्थान प्राप्त किया जबकि अंश खुराना ने भी पूरे भारत में 39वें स्थान के साथ अगला श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया। इन दोनों विद्यार्थियों ने पूरे भारत के सर्वोत्तम 50 में आपना स्थान सुनिश्चित किया है।
दिल्ली राज्य के स्तर पर, शुरूआती 10 में से 8 स्थानफिटजी के विद्यार्थियों ने हासिल किए जिनमें से फिटजी पंजाबी बाग के 4 विद्यार्थी हैं तथा इन सभी ने पूरे भारत में सर्वोत्तम 100 स्थानों में अपना स्थान सुनिश्चत किया। इन सभी विद्यार्थियों के लिए 17 वर्ष पुराने पंजाबी बाग, दिल्ली के इन्स्टिट्यूट ने एक समारोह आयोजित किया।