बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज से कुशल परेरा हुए बाहर
श्रीलंका के बल्लेबाज कुशल परेरा बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं;
कोलंबो। श्रीलंका के बल्लेबाज कुशल परेरा बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर कुशल मेंडिस को टीम में जगह मिली है।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, परेरा को त्रिकोणीय सीरीज में बल्लेबाजी के दौरान साइट स्ट्रेन की समस्या हो गई थी। यहां से वह अपने घर वापस चले गए थे। उन्हें टी-20 टीम में जगह मिली थी, लेकिन उनकी चोट को ठीक होने में अभी समय लगेगा और इसी कारण उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया गया है।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, "परेरा को चोट से उबरने में अभी समय लगेगा।"
मेंडिस का टेस्ट रिकार्ड अच्छा है, लेकिन खेल के छोटे प्रारूप में वह ज्यादा प्रभावी नहीं रहे हैं। सीरीज के शुरुआती दो मैच मीरपुर में खेले जाएंगे जबकि तीसरा और आखिरी मैच रविवार को सिलहट में खेला जाएगा।