जनमत संग्रह के परिणामों को रद्द कर कुर्दिस्तान ने बातचीत की पेशकश की
कुर्दिस्तान की स्थानीय सरकार (केआरजी) ने बगदाद में इराक की केन्द्रीय सरकार के साथ जारी विवाद को खत्म करने के लिए एक प्रस्ताव रखा है;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-25 10:56 GMT
काहिरा। कुर्दिस्तान की स्थानीय सरकार (केआरजी) ने बगदाद में इराक की केन्द्रीय सरकार के साथ जारी विवाद को खत्म करने के लिए एक प्रस्ताव रखा है जिसके तहत स्वतंत्रता प्राप्त करने को लेकर हुए एक जनमत संग्रह के परिणामों को रद्द कर वह बातचीत के लिए तैयार है।
केआरजी ने आज एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। वक्तव्य के मुताबिक केआरजी ने उत्तरी क्षेत्र में सभी सैन्य अभियानों को समाप्त कर तत्काल प्रभाव से संघर्ष विराम लागू करने की अपील की है। देश के संविधान को लेकर केआरजी ने इरबिल और बगदाद के बीच खुली चर्चा की मांग की है।