चार पटकथाओं पर काम कर रहे हैं कुणाल कपूर

बॉलीवुड अभिनेता कुणाल कपूर चार पटकथाओं पर काम कर रहे हैं। कुणाल कपूर ने बताया कि उन्हें लेखन पसंद है और वह चार पटकथाओं पर काम कर रहे हैं;

Update: 2018-02-03 00:18 GMT

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता कुणाल कपूर चार पटकथाओं पर काम कर रहे हैं। कुणाल कपूर ने बताया कि उन्हें लेखन पसंद है और वह चार पटकथाओं पर काम कर रहे हैं। उनसे जब पूछा गया कि क्या वह पटकथा लेखन में अपने जुनून को आगे बढ़ाना चाहेंगे, तो कुणाल ने कहा, “मैं इस पर काम कर रहा हूं।

मैं अभी ‘रंग दे बसंती’, ‘लागा चुनरी में दाग’, ‘बचना ऐ हसीनो’, ‘लव शव ते चिकन खुराना’ और ‘वीरम’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे कुणाल कपूर ने कहा, “जहां तक मुझे बचपन की बात याद है, मुझे कहानियां बेहद उत्साहित करती थीं। मैं अंतर्मुखी था लेकिन अगर मैं कोई अच्छी कहानी सुनता तो लोगों को उसे सुनाने की बड़ी जिज्ञासा रहती थी।
मैं उन कहानियों को फिर से जीना शुरू करूंगा।’’

कुणाल ने कहा कि कहानियां उनके जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा रही हैं। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि पिछले कुछ वर्षों से मैं जिस तरह की पटकथाओं की तलाश में था, वह मुझे नहीं मिलीं। जिन पटकथाओं में मेरा दिल बसता है, वह मुझे नहीं मिल रही थीं।

इसलिए मैंने सवाल ही बदल दिया और विचार किया कि जो मेरे दिल में है उसे पटकथाओं के जरिए किस तरह विकसित कर सकता हूं।
इसलिए मैं चार पटकथाओं पर काम कर रहा हूं।”

Full View

Tags:    

Similar News