कुम्भ: पूजा पाठ के लिये संगम नगरी पहुंचे कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कुम्भ के अवसर आज सुबह पूजापाठ के लिये संगम नगरी प्रयागराज में पहुंचे

Update: 2019-01-17 12:15 GMT

प्रयागराज। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कुम्भ के अवसर आज सुबह पूजापाठ के लिये संगम नगरी प्रयागराज में पहुंचे। 

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। उसके बाद कोविंद कुम्भ मेला क्षेत्र के लिय रवाना हो गये। वे संगम नोज पर गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा करेंगे। इसके लिये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

राष्ट्रपति सुबह 09.35 बजे पर बम्हरौली एयरपोर्ट पर पहुंचें। वहां से हेलीकाफ्टर द्वारा अरैल स्थित डीपीएस हैलीपेड पर आएं फिर, वहां से सड़क मार्ग से दिन के 10.20 बजे संगम नोज पहुंचें। यहां वह गंगा पूजा में उन्हें हिस्सा लेना है। दिन के11.06 बजे तक गंगा पूजा करेंगे।

यहां गंगा पूजा करने के बाद राष्ट्रपति दिन के 11.20 बजे अरैल क्षेत्र में स्थित परमार्थ निकेतन के शिविर में पहुंचेंगे, जहां विश्व शांति यज्ञ में प्रथम आहुति उनके हाथों डाली जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News