कुंभ: दिगंबर अखाड़े के टेंट में लगी आग, 12 टेंट आग की चपेट में

दिगंबर अखाड़े के टेंट में आग लगी और दिगंबर अखाड़े के लगभग 12 टेंट आग की चपेट में;

Update: 2019-01-14 13:27 GMT

प्रयागराज। विश्व विख्यात कुंभ मेला 15 जनवरी से शुरू होकर 4 मार्च तक चलेने वाला है, लेकिन आज एक दिन पहले किसी लापरवाही से दिगंबर अखाड़े के टेंट में आग लगी और दिगंबर अखाड़े के लगभग 12 टेंट आग की चपेट में आगए।

दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद रहीं।

अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।

Full View

Tags:    

Similar News