कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर कसा तंज
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निकट सहयोगी रहे कुमार विश्वास ने आज उन पर तंज कसा;
नयी दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निकट सहयोगी रहे कुमार विश्वास ने आज उन पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली वालों के लिए पिछले पांच साल का कलंक धाेने का समय आ गया है।
विश्वास ने ट्वीट किया, “पिछले पांच साल के कलंक धोने का समय है दिल्ली वालो वोट की चोट से समाज, देश, आशाओं, सेना, मित्र ता एवं भरोसे की हत्या करने वाले राजनैतिक एडस आत्ममुग्ध बौनों के निकृष्ट मंसूबे ध्वस्त करने का समय है निकलो घरों से, बताओ कि बना सकते हो तो अंहकारी शिशुपालों को मिटा भी सकते हो।”
पिछले 5 साल के कलंक धोने का समय है दिल्ली वालो
वोट की चोट से समाज,देश, आशाओं,सेना,मित्रता व भरोसे की हत्या करने वाले राजनैतिक एडस आत्ममुग्ध बौनों के निकृष्ट मंसूबे ध्वस्त करने का समय है निकलो घरों से,बताओ कि बना सकते हो तो अंहकारी शिशुपालों को मिटा भी सकते हो
#DelhiElections2020
पिछले विधानसभा चुनाव में विश्वास आप पार्टी के संयोजक केजरीवाल के पक्ष में राजधानी की जनता को वोट करने का आग्रह किया था। राज्यसभा सदस्य बनाने को लेकर दोनों नेताओं के बीच मतभेद उभरकर सामने आये थे।