आशुतोष के इस्तीफे पर कुमार विश्वास ने कहा-एक और ‘आत्मसमर्पित कुर्बानी’ मुबारक
आम आदमी पार्टी (आप) से नाराज चल रहे कुमार विश्वास ने आशुतोष के पार्टी से इस्तीफा देने पर आप नेतृत्व पर तंज कसते हुए इसे धनलोलुपों को एक और आत्मसमर्पित कुर्बानी बताया है;
नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) से नाराज चल रहे कुमार विश्वास ने आशुतोष के पार्टी से इस्तीफा देने पर आप नेतृत्व पर तंज कसते हुए इसे धनलोलुपों को एक और आत्मसमर्पित कुर्बानी बताया है।
आशुतोष ने आज आप से अपने इस्तीफे की घोषणा की। कवि कुमार ने ट्विटर पर लिखा, “ हर प्रतिभा सम्पन्न साथी की निर्मम राजनैतिक हत्या के बाद एक आत्ममुग्ध असुरक्षित बौने और उसके सत्ता.. पालित, 2-जी धन लाभित चिंटुओं को एक और ‘आत्मसमर्पित कुर्बानी’ मुबारक हो। इतिहास शिशुपाल की गालियां गिन रहा है। आजादी मुबारक।”
हर प्रतिभासम्पन्न साथी की षड्यंत्रपूर्वक निर्मम राजनैतिक हत्या के बाद एक आत्ममुग्ध असुरक्षित बौने और उसके सत्ता-पालित, 2G धन लाभित चिंटुओं को एक और “आत्मसमर्पित-क़ुरबानी” मुबारक हो ! इतिहास शिशुपाल की गालियाँ गिन रहा है 🙏 आज़ादी मुबारक