सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना

सितम्बर 2016 में पाकिस्तान पर भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो सामने आने के बाद आप के असंतुष्ट नेता कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल को बोना सरदार बताय;

Update: 2018-06-28 16:12 GMT

नयी दिल्ली।  सितम्बर 2016 में पाकिस्तान पर भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के असंतुष्ट नेता कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ‘बोना सरदार’ बताया है।

उन्तीस सितम्बर 2016 को भारतीय सेना ने पाकिस्तान के विरुद्ध सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इस स्ट्राइक का बुधवार की रात को एक वीडियो सामने आया।

पौने दो साल पहले हुई इस सैन्य कार्रवाई पर उस समय विपक्षी दलों ने सवाल खड़े किए थे।  केजरीवाल ने उस समय एक साक्षात्कार में सवाल किया था,“ पाकिस्तान की सरकार एक बस भर के अंतरराष्ट्रीय पत्रकारों को सीमा पर ले गयी थी पाकिस्तान ने वहां दिखाया था कि भारत सर्जिकल स्ट्राइक की बात कर रहा है लेकिन यहां कुछ हुआ ही नहीं।”

वीडियो के सामने आने के बाद  विश्वास ने गुरुवार को ट्विटर के जरिये  केजरीवाल पर इशारों-इशारों पर निशाना साधा और कहा कि सेना की शौर्यगाथा के प्रमाण चिह्न देखकर अखड-पांखडियों को उनसे नहीं तो खुद से तो माफी मांगनी ही चाहिए। मुख्यमंत्री का नाम लिए बिना श्री विश्वास ने उन्हें ‘बौना सरदार’ बताया।

आतंक से लड रही सेना के ख़िलाफ़ राजनीति नहीं करने दूँगा यह सुनकर,आत्मा का सौदा कर लेने वाले 11 नवपतित गिद्धों को जमा करके बौने सरदार ने मुझसे कहा था कि “तुम मेरे व संगठन के साथ नहीं हो”
तो सुनो लंपटेश “देश के साथ था,हूँ,रहूँगा”
तुम जैसे रोज़ आएँगे,रोज़ जाएँगे पर देश था,है,रहेगा https://t.co/DDSii7YoJB

— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) June 28, 2018


 

कवि विश्वास ने दो ट्वीट किए। उन्होंने लिखा तीन में से जिस एक मुद्दे पर देश की सेना के पक्ष में होने पर मुझे “ तथाकथित राजनैतिक नुकसान” पहुंचाया गया था, आज उसी शौर्यगाथा ‘सर्जिकल स्ट्राइक ” के प्रमाण चिह्न देखकर उन अखंड-पांखडियों को मुझसे नहीं तो खुद से तो माफी मांगनी ही चाहिए। जो हमारे लिए जीवन दें, उनके लिए कुछ भी कुर्बान।

3 में से जिस 1 मुद्दे पर देश की सेना के पक्ष में होने पर मुझे “तथाकथित राजनैतिक नुक़सान” पहुचायाँ गया था,आज उसी शौर्यगाथा #SurgicalStrike के प्रमाणचिह्न देखकर उन अखंड-पांखडियों को मुझसे नहीं तो खुद से तो माफ़ी माँगनी ही चाहिए
जो हमारे लिए जीवन दें उनके लिए कुछ भी क़ुर्बान🙏🇮🇳

— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) June 28, 2018


 

दूसरे ट्वीट में असंतुष्ट आप नेता ने कहा, “आतंक से लड़ रही सेना के खिलाफ राजनीति नहीं करने दूंगा, यह सुनकर, आत्मा का सौदा कर लेने वाले 11 नवपतित गिद्धां को जमा करके बौने सरकार ने मुझसे कहा था,“ तुम मेरे व संगठन के साथ नहीं हो ” तो सुनो लंपटेश “ देश के साथ हूं.रहूंगा” तुम जैसे रोज आयेंगे. रोज जायेंगे पर देश था, है, रहेगा।

Full View

Tags:    

Similar News