कुलगाम: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी ढेर
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आज सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक शीर्ष आतंकवादी मारा गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-02 11:31 GMT
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आज सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक शीर्ष आतंकवादी मारा गया। आधिकारिक सूत्राें ने बताया कि सुरक्षाबलों ने खुफिया सूचना के आधार पर कुलगाम जिले के तंत्रायपोरा में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षाबल जब क्षेत्र की घेराबंदी कर रहे थे तभी आतंकवादियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।
सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया। सूत्रों के अनुसार आंतकवादी की पहचान लश्कर-ए- तैयबा के अश्फाक पदरू के रूप में की गयी है। यह वही आतंकवादी है जिसने छुट्टी पर घर गये लेफ्टिनेंट उमर फयाज की हत्या की थी। सुरक्षाबल इसे बड़ी सफलता मान रहे हैं। आतंकवादी के पास से एक एके -47 राइफल और अन्य हथियार एवं विस्फोटक बरामद किये गये।