कुडनकुलम की दूसरी इकाई 7 अक्टूबर को फिर शुरू होगी

कुडनकुलम में 1,000 मेगावॉट क्षमता की दूसरी परमाणु विद्युत इकाई में सात अक्टूबर से दोबारा विद्युत उत्पादन शुरू होने की संभावना है;

Update: 2017-09-19 15:41 GMT

चेन्नई। कुडनकुलम में 1,000 मेगावॉट क्षमता की दूसरी परमाणु विद्युत इकाई में सात अक्टूबर से दोबारा विद्युत उत्पादन शुरू होने की संभावना है। विद्युत प्रणाली संचालन निगम लिमिटेड (पोसोको) ने कहा कि स्टेटर में हाइड्रोजन सांद्रता के कारण यह इकाई चार अगस्त से बंद थी। 

इसके पहले इस इकाई में चार सितंबर से विद्युत उत्पादन शुरू होने वाला था।देश के परमाणु विद्युत संयंत्र संचालक, भारतीय परमाणु विद्युत निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) के पास केएनपीपी में रूसी उपकरण वाले 1,000 मेगावाट के दो परमाणु विद्युत संयंत्र हैं। 

हालांकि कुडनकुलम में एनपीसीआईएल के अधिकारी संयंत्र के दोबारा शुरू होने में देरी होने के कारण पर टिप्पणी के लिए मौजूद नहीं थे।

Full View

Tags:    

Similar News