कुब्रा सैत ने कहा ट्रांसजेंडर की भूमिका आसान नहीं

वेब श्रंखला 'सैकरेड गेम्स' में ट्रांसजेंडर की भूमिका निभा रही अभिनेत्री कुब्रा सैत का कहना है कि ट्रांसजेंडर को पर्दे पर निभाना काफी मुश्किल है क्योंकि इसकी तैयारी के लिए उनके पास कोई सामग्री नहीं;

Update: 2018-07-05 17:02 GMT

मुंबई। वेब श्रंखला 'सैकरेड गेम्स' में ट्रांसजेंडर की भूमिका निभा रही अभिनेत्री कुब्रा सैत का कहना है कि ट्रांसजेंडर को पर्दे पर निभाना काफी मुश्किल है क्योंकि इसकी तैयारी के लिए उनके पास कोई सामग्री नहीं थी। कुब्रा ने आईएएनएस को दिए बयान में बताया, "सैकरेड गेम्स' वास्तव में मेरे अभिनय करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण अनुभव बन गया है। एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाना आसान नहीं है क्योंकि शायद ही कोई संदर्भ मौजूद हो जिसे आप स्रोत बना सकते हों और उससे मदद ले सकते हों।"

उन्होंने कहा, "मैंने खुद से इस पर काम किया और मुझसे सेट पर जो करने के लिए कहा गया उसे करने की कोशिश की। मुझे आशा है कि दर्शकों को मेरा काम पसंद आएगा।" 

कुब्रा जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म 'गली ब्यॉय' में नजर आएंगी।

 

Tags:    

Similar News