केएसके ने नहीं दिया मुआवजा आत्मदाह की दिव्यांग ने दी चेतावनी

मुआवजा नहीं मिलने से त्रस्त होकर दिव्यांग नागरिक अनिल कुमार जैन ने आत्मदाह करने की चेतावनी दी;

Update: 2018-05-25 12:31 GMT

जांजगीर। नगर के दिव्यांग नागरिक अनिल कुमार जैन के द्वारा के.एस.के. महानदी पावर कम्पनी लिमिटेड के रेल्वे लाईन में निकले जमीन का मुआवजा नहीं मिलने से त्रस्त होकर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के विकास यात्रा के दौरान नगर के मिनीमाता चौक के पास आत्मदाह करने की चेतावनी दी है।

अनिल जैन ने बताया कि ग्राम पकरिया प.ह.नं. 9 में उसकी 2.60 एकड़ जमीन जिसका खसरा नं. 952/21 है, उसे बटवारे के रुप में मिली एकमात्र जमीन है। जिसके आधार पर वह अपना जीवन-यापन करने की सोच रहे थे, लेकिन केएसके महानदी पावर कम्पनी लिमिटेड के द्वारा बिना जानकारी दिये जबरदस्ती 2.07 एकड़ जमीन पर कब्जा कर उसमें कोयला परिवहन के लिए रेल्वे लाईन का निर्माण करा दिया गया है।

अपनी जमीन पर जबरदस्ती केएसके महानदी पावर कम्पनी लिमिटेड के द्वारा कब्जा कर रेल लाईन बनाने की सूचना मिलने पर विधिवत अपनी जमीन का सीमांकन कराने पर अनिल जैन की जमीन पर बेजाकब्जा कर रेल लाईन निर्माण कराये जाने की बात सामने आई।

इतना होने के बाद भी प्रशासन एवं केएसके महानदी पावर कम्पनी लिमिटेड के जिम्मेदार अधिकारियों को अपनी समस्या बताकर जबरन कब्जे में ली गई जमीन का मुआवजा मांगे जाने पर पूरे प्रकरण को गैर कानूनी प्रक्रिया में उलझाकर आज दिनांक तक जमीन के मुआवजा प्रदान नहीं किया गया है। अनिल जैन ने बताया कि उसके 84 वर्षीय वृद्धा मां एवं पत्नी के साथ किराये के मकान में निवास करता है एवं उनके जीवन-यापन का एक मात्र सहारा वह जमीन ही था। 

उसका जमीन साजिश पूर्वक छीने जाने से निराश होकर न्याय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को भी पत्राचार कर इसकी शिकायत की गई है।

Tags:    

Similar News