मैगजीन के कवर के लिए कृति ने विंटर वेयर में करवाया फोटोशूट

हार्पर बाजार इंडिया पत्रिका के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन के हालिया फोटोशूट में उनके शानदार फैशन स्टेटमेंट को देखकर उनके प्रशंसक अचंभित रह गए हैं।;

Update: 2020-01-25 14:14 GMT

मुंबई | हार्पर बाजार इंडिया पत्रिका के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन के हालिया फोटोशूट में उनके शानदार फैशन स्टेटमेंट को देखकर उनके प्रशंसक अचंभित रह गए हैं। स्विटजरलैंड के खूबसूरत शहर ल्यूसर्न में कृति ने यह फोटोशूट कराया। आरामदेय जैकेट पहने और आंखों में काजल लगाए कृति का यह लुक सही मायनों में सर्दियों के लिए बिल्कुल उपयुक्त है।

इनमें से एक तस्वीर के कैप्शन में कृति ने लिखा है, "मुझे स्विटजरलैंड वापस ले चलो।"

कृति की तस्वीर पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "क्यूटी।"

एक ने लिखा, "विंटर फैशन गोल्स।"

बाकी अगर फिल्मों की बात करें, तो कृति ने पिछले साल अपनी फिल्म 'हाउसफुल 4' और 'लुका छुपी' में अपने किरदार से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और अब आने वाले समय में वह 'मिमी' और 'बच्चन पांडे' में नजर आएंगी।

Full View

Tags:    

Similar News