राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति , प्रधानमंत्री ने देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं;

Update: 2019-05-18 13:23 GMT

नई दिल्ली । राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

कोविंद ने ट्वीट किया, "बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर देशवासियों और पूरे विश्व के बौद्ध समुदाय को बधाई और शुभकामनाएं। भगवान बुद्ध का शांति, अहिंसा और करुणा का संदेश आज और भी ज्यादा महत्व रखता है। कामना करता हूं कि उनकी शिक्षाएं हमें वैश्विक भाईचारे की ओर ले जाएं।"

#बुद्धपूर्णिमा के अवसर पर सभी देशवासियों और वैश्विक बौद्ध समुदाय को बधाई और शुभकामनाएं। भगवान बुद्ध के शांति, अहिंसा और करुणा के संदेश का महत्व वर्तमान समय में और भी बढ़ गया है। आइए, उनकी शिक्षाओं पर चलकर हम दुनिया भर में परस्पर भाईचारा बढ़ाएं - राष्ट्रपति कोविन्द

— President of India (@rashtrapatibhvn) May 18, 2019


 

उपराष्ट्रपति नायडू ने भी ट्वीट कर देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की बधाई व शुभकामनएं दी। 

उन्होंने कहा, "इस खुशी के अवसर पर, आइए हम भगवान बुद्ध द्वारा दिखाए गए धर्म (धार्मिकता), करुणा (करुणा) और मैत्री (सार्वभौमिक मित्रता) के मार्ग पर चलें।"

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, "अहिंसा और करुणा का उनका शाश्वत संदेश दुनिया भर में मानवता को ज्यादा संतोषप्रद जीवन और एक ऐसी दुनिया के लिए प्रेरित करता रहता है जहां लोग एक साथ रहें और उसे साथ मिलकर शांतिपूर्ण, समावेशी और चिरस्थायी दुनिया बनाएं।"

The nation is celebrating today (Vysakha-Purima) the 610th birth anniversary of ‘Pada Kavitha Pitamaha’ Annamacharya, the saint composer. He has composed more than 32000 devotional songs extolling the glory of Lord Balaji of Seven Hills, Tirumala Tirupati. #Annamacharya pic.twitter.com/fX50Dvpl5W

— VicePresidentOfIndia (@VPSecretariat) May 18, 2019


 

नायडू ने कहा, "भगवान बुद्ध इस धरती पर सबसे प्रख्यात आध्यात्मिक नेताओं में से एक थे। उन्होंने सबसे गहरे सत्य का प्रचार किया।"

मोदी ने भी ट्विटर के जरिए देशवासियों को शुभकामनाएं दी। 

उन्होंने कहा, "बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। सत्य, अहिंसा, दया, करुणा और शांति के संदेशवाहक भगवान बुद्ध का संदेश देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।"

सभी देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। सत्य, अहिंसा, दया, करुणा और शांति के दूत भगवान बुद्ध के महान संदेश देशवासियों को सदा प्रेरित करते रहेंगे। pic.twitter.com/X5fPmwpSML

— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) May 18, 2019

Full View

Tags:    

Similar News