कोविंद, मोदी ने दी बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने गुरुवार को बसंत पंचमी के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी;

Update: 2020-01-30 13:18 GMT

नयी दिल्ली । राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने गुरुवार को बसंत पंचमी के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी।

 कोविंद ने ट्वीट कर कहा, “बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। माँ सरस्वती का आशीर्वाद हमें ज्ञान की खोज और एक सच्चे ज्ञानी समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करता रहे।”

Greetings to fellow citizens on Basant Panchami and on the occasion of Saraswati Puja. May the blessings of Maa Saraswati spur us in our quest for wisdom and knowledge, and for the making of a true knowledge-society.

— President of India (@rashtrapatibhvn) January 30, 2020

मोदी ने देशवासियों को बसंत पंचमी की भी शुभकामनाएं देते हुए कहा, “प्रकृति के नव हर्ष और नव उत्कर्ष से जुड़े पर्व बसंत पंचमी की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई। विद्यादायिनी मां सरस्वती हर किसी के जीवन को ज्ञान के प्रकाश से आलोकित करें।”

प्रकृति के नव हर्ष और नव उत्कर्ष से जुड़े पर्व बसंत पंचमी की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई। विद्यादायिनी मां सरस्वती हर किसी के जीवन को ज्ञान के प्रकाश से आलोकित करें।

— Narendra Modi (@narendramodi) January 30, 2020

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी ट्वीट कर बधाई देते हुए कहा, “वसंत पंचमी के पावन पर्व पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। यह प्रकृति के नव सृजन का उत्सव है, जब धन धान्य की हरितिमा से समृद्ध प्रकृति उत्तरायण सूर्य की आभा में निखरती है। यह हमारे कृषकों के श्रम और समृद्धि का उत्सव है।”

वसंत पंचमी विद्या और ज्ञान का पर्व है। देवी सरस्वती हमारी अंतर्निहित मेधा, प्रतिभा और दिव्यता को जागृत करें। हमें विद्या और विनय का आशीर्वाद दें।

मां सरस्वती के पूजन के अवसर पर संकल्प लें कि घर की सरस्वती, हमारी बेटियों को विद्या और शिक्षा का वरदान प्राप्त हो। #BasantPanchami

— Vice President of India (@VPSecretariat) January 30, 2020

उन्होंने कहा, “वसंत पंचमी विद्या और ज्ञान का पर्व है। देवी सरस्वती हमारी अंतर्निहित मेधा, प्रतिभा और दिव्यता को जागृत करें। हमें विद्या और विनय का आशीर्वाद दें। मां सरस्वती के पूजन के अवसर पर संकल्प लें कि घर की सरस्वती, हमारी बेटियों को विद्या और शिक्षा का वरदान प्राप्त हो।”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी समस्त देशवासियों को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

समस्त देशवासियों को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं। pic.twitter.com/YRlAejQHpn

— Amit Shah (@AmitShah) January 30, 2020

Full View

 

Tags:    

Similar News