लता मंगेशकर से उनके घर पर मिले कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यहा लता मंगेशकर के घर पर उनसे मुलाकात की। इस दिग्गज गायिका ने कहा कि राष्ट्रपति के आने से वह बेहद सम्मानित महसूस कर रही हैं।;
मुंबई । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यहा लता मंगेशकर के घर पर उनसे मुलाकात की। इस दिग्गज गायिका ने कहा कि राष्ट्रपति के आने से वह बेहद सम्मानित महसूस कर रही हैं। लता मंगेशकर ने आज ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह राष्ट्रपति के साथ बातचीत करती नजर आ रही हैं।
Namaskar,
Was deeply honoured and humbled, when the The President of our country, Shri Ramnath Kovind ji, so gracefully came and met me at my residence. I stand in gratitude. Sir, you make us proud! @rashtrapatibhvn . pic.twitter.com/ht3ZaacYDK
इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "नमस्कार, आज भारत के राष्ट्रपति आदरणीय रामनाथ कोविंद जी, उनकी पत्नी श्रीमती सविता कोविंद जी और कन्या स्वाति कोविंद जी तथा महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव जी और उनकी पत्नी विनोदा राव जी और महाराष्ट्र के शिक्षामंत्री विनोद तावडे जी ने हमारे घर आकर हमें कृत-कृत किया।"
नमस्कार.आज भारत के राष्ट्रपति आदरणीय श्री रामनाथ कोविंद जी,उनकी पत्नी श्रीमती सविता कोविंद जी और कन्या स्वाति कोविंद जी तथा महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव जी और उनकी पत्नी विनोदा राव जी और महाराष्ट्र के शिक्षामंत्री श्री विनोद तावडे जी ने हमारे घर आकर हमें कृत-कृत किया. pic.twitter.com/vso6Xc17qj