कोविंद ने ‘लीवर प्रत्यारोपण’ कराने वाले बच्चों के परिजनों से की मुलाकात

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने फिलीपींस-भारत बाल चिकित्सा लीवर प्रत्यारोपण कार्यक्रम के तहत भारत में ‘लीवर प्रत्यारोपण’ कराने वाले फिलीपींस के बच्चों के परिजनों से मुलाकात की।;

Update: 2019-10-19 12:55 GMT

नई दिल्ली । राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने फिलीपींस-भारत बाल चिकित्सा लीवर प्रत्यारोपण कार्यक्रम के तहत भारत में ‘लीवर प्रत्यारोपण’ कराने वाले फिलीपींस के बच्चों के परिजनों से मुलाकात की।

 कोविंद ने ट्वीट कर कहा, “मुझे खुशी है कि भारत फिलीपींस के साथ मिल कर जनकल्याण और लोगों को जीवन देने वाली परियोजनाओं के विस्तार के काम में जुटा हुआ है। भारतीय चिकित्सा संस्थान फिलीपींस के चिकित्सा संस्थानों के साथ मिलकर इस तरह के प्रत्यारोपण में सफलता दर और लागत को कम करने का काम कर रहे हैं।”

President Kovind interacted with parents of babies who underwent liver transplant in India as part of the Philippines-India Pediatric Liver Transplant Program pic.twitter.com/bTfv8fsHwp

— President of India (@rashtrapatibhvn) October 19, 2019

गौरतलब है कि श्री कोविंद 17 से 21 अक्टूबर तक फिलीपींस की यात्रा पर हैं। यह यात्रा दोनों देशों के राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है।


Full View

Tags:    

Similar News