महावीर जयंती पर देशवासियों को कोविंद की बधाई

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महावीर जयंती के अवसर पर देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी;

Update: 2021-04-24 23:00 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महावीर जयंती के अवसर पर देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

श्री कोविंद ने शनिवार को महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर अपने बधाई संदेश में कहा, “महावीर जयंती के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेषकर जैन समुदाय को बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ।”

उन्होंने कहा, “भगवान महावीर ने ‘अहिंसा परमो धर्म:’ अर्थात् अहिंसा सर्वोपरि धर्म है, के माध्यम से सम्पूर्ण मानवता को एक नई राह दिखाई। वह यह मानते थे कि आत्म-नियंत्रण ही सही मायने में अहिंसा है। ‘जियो और जीने दो’ का उनका दर्शन भी समानता और मानवीय गरिमा को प्रोत्साहित करने वाला है।”

राष्ट्रपति ने कहा, “आइए, इस पावन अवसर पर हम सब भगवान महावीर की शिक्षाओं का अनुसरण करें तथा अपने देश और सम्पूर्ण विश्व में सौहार्द की भावना के प्रसार के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प लें।”

Full View

Tags:    

Similar News