कोविंद और मोदी ने दी ओणम की बधाई

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज केरल में फसल तैयार होने के अवसर पर मनाये जाने वाले त्योहार ओणम की बधाई दी।;

Update: 2019-09-11 10:39 GMT

नई दिल्ली । राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज केरल में फसल तैयार होने के अवसर पर मनाये जाने वाले त्योहार ओणम की बधाई दी।

 कोविंद ने ट्वीट कर कहा, “ओणम पर, भारत और विदेशों में रह रहे केरल के हमारे भाइयों और बहनों को शुभकामनाएं एवं बधाइयां। फसल तैयार होने के अवसर पर मनाया जाने वाला यह त्योहार हम सभी के लिए असीम खुशियां और समृद्धि लेकर आता है।”

तिहत्तरवें स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर आप सभी को मेरी हार्दिक बधाई! यह स्वाधीनता दिवस भारत-माता की सभी संतानों के लिए बेहद खुशी का दिन है, चाहे वे देश में हों या विदेश में — राष्ट्रपति कोविन्द#स्वतंत्रतादिवस

— President of India (@rashtrapatibhvn) August 14, 2019


 मोदी ने कहा, “ओणम के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूं कि यह त्योहार हमारे समाज में खुशी, कल्याण और समृद्धि की भावना को आगे बढ़ाये।”

ओणम राजा महाबली के स्वागत में प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है जो दस दिन तक चलता है।

Full View

Tags:    

Similar News