कोविड-19 : आइसोलेशन में माइली सायरस, 5 दिनों से नहीं नहा पाईं

गायिका माइली साइरस कोरोनावायरस आइसोलशन में हैं, जिसके कारण वह बीते पांच दिनों से नहीं नहा पाई हैं।;

Update: 2020-03-20 16:13 GMT

लॉस एंजेलिस | गायिका माइली साइरस कोरोनावायरस आइसोलशन में हैं, जिसके कारण वह बीते पांच दिनों से नहीं नहा पाई हैं। गायिका (27) ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने पांच दिनों से अपने कपड़े नहीं बदले हैं, साथ ही वह बीते पांच दिनों से नहा भी नहीं पाई हैं।

गायिका के इंस्टाग्राम शो 'ब्राइट माइंडेड : लाइव विद माइली साइरस' के एक क्लिप में वह कह रही हैं, "मैं पांच दिनों से इस स्वेटपैंट से बाहर नहीं आ पाई हूं।"

उन्होंने आगे कहा, "अभी फिलहाल ऐसा करने की कोई योजना नहीं है।"

साझा की गई वीडियो पर एक व्यक्ति ने लिखा, "आशा है कि एक वक्त के बाद आप इन्हें धोएंगी। ऐसी और कई चीजें हैं, जिसे आप नहीं कर सकती।"

Full View

Tags:    

Similar News