कोविड-19 : विराट, अनुष्का ने लोगों से की घर में रहने की अपील
अनुष्का ने इसी संदेश को रीट्वीट करते हुए विराट ने लिखा, "इस वक्त सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करने और उनका सम्मान करने की आवश्यकता है।;
नई दिल्ली | देशभर में कोरोनावायरस के पॉजिटिव मामले की संख्या में वृद्धि को देखते हुए सेलेब्रिटी जोड़े अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने शुक्रवार को लोगों से प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने और घरों के अंदर रहने की अपील की है। अनुष्का ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो को साझा करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, "घर में रहें, सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें।"
अनुष्का के इसी संदेश को रीट्वीट करते हुए विराट ने लिखा, "इस वक्त सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करने और उनका सम्मान करने की आवश्यकता है। घर में रहें, सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें।"
The need of the hour is to absolutely respect and follow the government's directive. Stay home. Stay safe. Stay healthy. 🙏🏻 https://t.co/p1NDo0E9YL
दोनों ने इस वीडियो में कहा, "हम सभी जानते हैं कि हम एक मुश्किल घड़ी से होकर गुजर रहे हैं और एकजुट होकर ही इस कोरोनावायरस को फैलने से रोका जा सकता है। हम अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए अपने घर में ही रह रहे हैं और आप भी ऐसा ही कीजिए। खुद को अलग रखकर अपने साथ-साथ बाकियों को भी सुरक्षित रखें।"
भारत में अब तक कोरोनावायरस के करीब 200 मामलों की पुष्टि हुई है और इससे चार लोगों की मौत भी हो चुकी है।