जंगल में लगी आग आबादी तक पहुंची,हडक़ंप

कोरबा-पाली ! पाली-बिलासपुर मुख्य मार्ग में पाली ट्रांसपोर्ट नगर के पीछे स्थित चीताझोरकी जंगल में आज दोपहर भीषण आग लग गई।;

Update: 2017-04-25 04:49 GMT

कोरबा-पाली !   पाली-बिलासपुर मुख्य मार्ग में पाली ट्रांसपोर्ट नगर के पीछे स्थित चीताझोरकी जंगल में आज दोपहर भीषण आग लग गई। जंगल के बीच लगी आग फैलते-फैलते मुख्य मार्ग तक आ पहुंची और जब इसका विस्तार सडक़ के दूसरी ओर होने लगा तो लोगों में हडक़ंप मच गया।
जानकारी के अनुसार चीताझोरकी के जंगल में दावानल भडक़ने से क्षेत्र के लोग सकते में आ गये थे। जंगल में बिखरे सूखे पत्तों के ढेर में लगी आग हवा के झोके के साथ काफी तेजी से फैलती रही। जंगल के एक तरफ छिंदपारा, सरईपाली, बुड़बुड़, दमिया गांव का आबाद इलाका तो दूसरी तरफ ट्रांसपोर्ट नगर और इससे होते हुए मुख्य सडक़ के दूसरी ओर दुकान व मकान में आग फैलने का खतरा बढऩे लगा था। सडक़ किनारे से आग बस्ती तक पहुंचने का खतरा था। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पाली पुलिस को दी गई, लेकिन काफी देर तक दमकल नहीं पहुंचा था जिसके कारण आग के बस्ती तक पहुंचने का खतरा काफी देर तक बना रहा। इस बीच आग फैलते हुए ट्रांसपोर्टनगर में सडक़ किनारे खड़े एक ट्रक को चपेट में ले लिया व गुमटियों के बाहर लगे तिरपाल व छानी भी लपटों में घिर गये। स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर अनेक साधनों से आग बुझाने का प्रयास किया और अंतत: सडक़ की ओर बढ़ रही आग को काबू में कर लिया गया। कुछ देर बाद जंगल के सभी पत्ते जल जाने से आग ठंडी पड़ गई। इस घटना में आग से जान-माल की हानि नहीं हुई हालांकि वन संपदा को काफी नुकसान हुआ है। आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग भले ही फायर वाचर के मुस्तैद रहने का दावा किया जा रहा हो लेकिन सारे दावे फेल साबित हो रहे हैं।

Tags:    

Similar News