हैंडपंप का दूषित पानी पीने विद्यार्थी मजबूर
कोरबा-कटघोरा ! नगर पालिका कटघोरा के वार्ड क्रमांक 8 पूछापारा में लगाए गए हैंडपंप से गंदा पानी निकल रहा है। इसका उपयोग बस्तीवासियों के अलावा स्कूली बच्चे भी करते हैं।;
कोरबा-कटघोरा ! नगर पालिका कटघोरा के वार्ड क्रमांक 8 पूछापारा में लगाए गए हैंडपंप से गंदा पानी निकल रहा है। इसका उपयोग बस्तीवासियों के अलावा स्कूली बच्चे भी करते हैं।
प्राथमिक शाला पूछापारा के समीप नगर पालिका द्वारा लगवाये गये हैंडपंप से स्कूली बच्चों को पेयजल सुविधा उपलब्ध हो रही है लेकिन हैंडपंप से निकलने वाले दूषित पानी का दुष्प्रभाव बच्चों पर पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक आए दिन बच्चों को उल्टी व दस्त की शिकायत हो रही है। वही स्कूल प्रबंधन द्वारा हैंडपंप को सुधरवाने ध्यान नहीं दिया जा रहा है। प्रधान पाठिका द्वारा बच्चों से उक्त हैंडपंप का पानी का उपयोग नहीं करने कहा गया है लेकिन इसके लिए कोई दूसरी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। मध्यान्ह भोजन के बाद बच्चे अपना बर्तन साफ करने हैंडपंप पर पहुंचते हैं और मजबूरी में इस हैंडपंप का पानी पीना पड़ता है। आसपास पेयजल की दूसरी कोई व्यवस्था नहीं है। इस संबंध में प्राथमिक शाला पूछापारा की प्रधान पाठक रजनी भारद्वाज ने कहा है कि बच्चों व ग्रामीणों को उक्त हैंडपंप के पानी का उपयोग न करने की सलाह दी गई है। दूषित पानी निकलने की शिकायत संबंधित विभाग में की जाएगी।