12वीं की मेरिट में जिले का एक भी विद्यार्थी नहीं, रिकार्ड टूटा

कोरबा ! छ.ग. राज्य माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम गुरूवार को घोषित हुआ।;

Update: 2017-04-28 04:39 GMT

लड़कियों ने बाजी मारी, कुल परिणाम 71.84 प्रतिशत
कोरबा !  छ.ग. राज्य माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम गुरूवार को घोषित हुआ। इसके कुछ दिन पहले घोषित 10वीं बोर्ड की जारी मेरिट सूची में जिले से 4 विद्यार्थियों ने शामिल होकर जो मान बढ़ाया था उसकी अपेक्षा 12वीं का परिणाम निराशाजनक रहा। पिछले पांच वर्षों का रिकार्ड इस वर्ष टूट गया जब एक भी विद्यार्थी मेरिट सूची में अपना नाम शामिल करा पाने में सफल नहीं हुआ। कोरबा जिले का ओव्हरआल परिणाम 71.84 प्रतिशत रहा जिसमें लडक़ों की अपेक्षा लड़कियों ने बाजी मारी।
12वीं का परिणाम की घोषणा आज होने की खबर से सुबह से ही परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों में परिणाम जानने की बेसब्री देखी गई। परिणाम जानने सायबर कैफे की ओर बहुतों ने रूख किया तो अधिकांश ने अपने मोबाईल और घर पर इंटरनेट की सुविधा का सहारा लिया और बोर्ड की वेबसाइट खंगालते रहे। अपने पक्ष में परिणाम देख विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों की खुशी का ठिकाना न रहा और सफल परीक्षार्थी एक दूसरे को बधाई देते रहे। 12वीं बोर्ड के इस वर्ष के परिणाम ने कोई उपलब्धि जिला स्तर पर हासिल नहीं की। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले से इस परीक्षा के लिए 6265 छात्र व 6626 छात्राओं समेत कुल 12891 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये थे जिनमें से 6144 छात्र व 6563 छात्रा कुल 12707 परीक्षार्थी शामिल हुए। कुल 12689 परीक्षार्थियों का परिणाम आज घोषित किया गया। 11 परीक्षार्थियों के परिणाम निरस्त किये गये हैं एवं अपरिहार्य कारणों से 7 लोगों के परिणाम रोके गये हैं। जारी परीक्षाफल के अनुसार कोरबा जिले से प्रथम श्रेणी में 968 छात्र, 1015 छात्रा, द्वितीय श्रेणी से 2073 छात्र, 2543 छात्रा, तृतीय श्रेणी से 1213 छात्र व 1225 छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। 79 छात्र पास घोषित किये गये। 1359 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता मिली है जिनमें 622 छात्र व 737 छात्रा हैं। इस तरह जिले का कुल परीक्षाफल छात्र 70.09 एवं छात्रा 73.47 प्रतिशत के साथ 71.84 प्रतिशत दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News