शराब पीने से मना किया तो पत्नी पर चलाई कुल्हाड़ी

कोरबा-बांकीमोंगरा । शराब पीने से मना करना पति को इतना नागवार गुजरा कि कुल्हाड़ी से पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला;

Update: 2017-04-12 04:23 GMT

कोरबा-बांकीमोंगरा । शराब पीने से मना करना पति को इतना नागवार गुजरा कि कुल्हाड़ी से पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार बांकीमोंगरा थाना अंतर्गत कटईनार कालोनी के मकान क्रं सी 90 निवासी घनश्याम बंजारे आदतन शराबी है और उसकी आदत से घर में हर दिन विवाद होता था। विवाद में घनश्याम कई बार पत्नी उषा बंजारे से मारपीट कर चुका है। आज सुबह करीब 11 बजे घनश्याम शराब के नशे में घर पहुंचा तो हनुमान जयंती के दिन शराब पीने पर उषा ने नाराजगी जताई और शराब पीने से मना किया। इतना सुनते ही घनश्याम ने घर में रखी कुल्हाड़ी उठाकर उषा पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उषा के गर्दन, सिर, हाथ में गंभीर चोट आई है व एक उंगली भी कट गई। शोर सुनकर परिजन व पड़ोसियों ने उषा को बचाया और कोसाबाड़ी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इधर हमलावर पति फरार हो गया है।

Tags:    

Similar News