कोलकाता: सोवन चटर्जी ने मेयर पद से दिया इस्तीफा
पत्नी से विवादों के सार्वजनिक होने के बाद सोवन चटर्जी लगातार विवादित वजहों से सुर्खियों में हैं;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-22 16:13 GMT
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दमकल व आवास मंत्रालय से इस्तीफा देने के बाद कोलकाता के मेयर सोवन चटर्जी ने आज नगरनिगम के मेयर पद से भी इस्तीफा दे दिया। कोलकाता नगर निगम की चेयरपर्सन माला रॉय ने संवाददाताओं से कहा, "उन्होंने एक प्रतिनिधि के द्वारा अपना इस्तीफा भेजा है।"
चटर्जी के इस्तीफे के कारणों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
उन्होंने कहा, "पार्टी (तृणमूल कांग्रेस) अगले कदम का फैसला करेगी। शाम को पार्षदों की बैठक के बाद भविष्य की कार्रावाई पर विस्तृत जानकारी की घोषणा की जाएगी।"
चटर्जी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की नेतृत्व वाली सरकार से इस्तीफा दे दिया था और उनसे पार्टी सुप्रीमो द्वारा मेयर पद छोड़ने के लिए कहा गया था।